बुधवार, 5 अगस्त 2009

आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद हेतु 17 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद हेतु 17 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना- 4 अगस्‍त 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  मुरैना जिले की आठ एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में नवीन स्वीकृत 154 आंगनवाडी और 466 मिनी आंगनवाडी केन्द्रों पर आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका और उप आंगनवाडी कार्यकर्ता के पदो की पूर्ति हेतु 17 अगस्त तक संबंधित परियोजना कार्यालय द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।

       जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीपराय के अनुसार परियोजना पोरसा में 5, अम्बाह में 14, मुरैना ग्रामीण में 8, मुरैना शहरी में 12, जौरा में 18, पहाडगढ में 47, कैलारस में 34 और सबलगढ में 16 आंगनवाडी केन्द्र स्वीकृत किये गये है । इन केन्द्रों पर आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति की जाना है । इसी प्रकार परियोजना पोरसा में 105, अम्बाह में 58, मुरैना ग्रामीण में 59, जौरा में 66, पहाडगढ में 65, कैलारस में 66 और सबलगढ में 47 मिनी आंगनवाडी केन्द्रों पर उप आंगनवाडी कार्यकर्ता की नियुक्ति की जायेगी ।

       आंगनवाडी कार्यकर्ता हेतु आवेदिका की न्यूनतम योग्यता हायर सेकेण्ड्री तथा उप आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिका हेतु 5वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है । आवेदक को उसी ग्राम अथवा वार्ड की मूल निवासी होना जरूरी है । आवेदिका की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए । आंगनवाडी कार्यकर्ता को ढाई हजार रूपये, उप आंगनवाडी कार्यकर्ता को 750 रूपये और आंगनवाडी सहायिका को 1250 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :