अंतव्यवसायी 1 करोड 5 लाख ऋण वसूली की गई
मुरेना 3 अगस्त 09, (दैनिक मध्यराज्य) जिला अंतव्यवसायी सहकारी समिति द्वारा जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में चलाये गये ऋण वसूली अभियान में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। जिला अंत्यव्यसायी अधिकारी के मार्ग निर्देशन में क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग शर्मा ने बतायाकि ने कि 26 जुलाई को महेशराम वाल्मीक नि.गुलेरा अम्बाह जिला मुरैना से जप्त कर अम्बाह थाने में खड़ा किया गया वसूली के क डी कार्यवाही के कारण डिफाल्डर हितग्राही ने 38 हजार रूपये जमा कर वाहन को मुक्त कराया। अंत्ययव्यशायी जिला अधिकारी के अनुसार जुलाई09 में 11 लाख 10हजार रूपये ऋण वसूली की कई जबकि टारगेट 8 लाख रूपये था। गत वर्ष 88 लाख लक्ष्य के विरूद्ध 1 करोड 5 लाख ऋण वसूली की गई।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें