शुक्रवार, 7 अगस्त 2009

आपसी बिबाद को लेकर झगडा तीन घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आपसी बिबाद को लेकर झगडा तीन घायल

मुरैना 6 अगस्‍त्‍ा 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य).आपसी बिबाद को लेकर हुए झगड़े में तीन लोग घायल हो गये प्रेम नगर और इस्लाम पुरा में रक्षाबंधन को के पर्व पर हुए उक्त झगडे में घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा  दिया है। तथा हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर में दलितों के बीच आपसी बिबाद को लेकर हुए झगडे में लाठी डंडा ब ईंट पत्थर मारकर एक दूसरे को चोटिल कर दिया हमले में मुरारी जाटव व दूसरे पक्ष का कमलेश जाटव घायल हो गया सिविल लाईन थाना पुलिस ने मुरारी की शिकायत पर बाबूलाल परूषोत्तम कमलेश नेमी जाटव तथा कमलेश की फरियाद पर रामेश्वर धांसू सुनील बहरदुर जाटव के खिलाफ धारा 336,294,323,34 आईपीसी का क्रास मामला कायम कर लिया है।

शहर कोतवाली अंर्तगत आने वाले इस्सलाम पुरा में आपसी बिबाद को लेकर हुए  झगडें में आरोपी गटुआ रामसुंदर बन्टी दिनेश राठोर ने मिलकर धर्मवीर राठोर की   मारपीट कर चोट पहुंचाई और धमकाया पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला  कायम कर जांच शुरू करदी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :