रविवार, 2 अगस्त 2009

शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से आम जनता को खुशी महसूस होना चाहिये – नागेन्‍द्र सिंह

शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से आम जनता को खुशी महसूस होना चाहिये नागेन्‍द्र सिंह

शहडोल 1 अगस्त 09- शासन द्वारा संचालित  जन कल्याणकारी योजनाओं  का क्रियान्वयन इस तरह  से किया जाना चाहिए कि उससे जन मानस खुशी महसूस करे  तथा उनके जीवन में समृद्धि आये । उक्त विचार शासन के  लोक  निमाा  मंत्री  एवं जिले  के प्रभारी मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह ने आज  यहां  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  आयोजित जिला योजना  समिति  की बैठक  की अध्यक्षता  करते हुए  शासकीय  अमले तथा जन प्रतिनिधियों को  सम्बोधित  करते हुए व्यक्त  किये । बैठक  में जैतपुर  बिधानसभा क्षेत्र  के विधायक श्री जय सिंह मरावी, जैसिंहनगर विधान सभा क्षेत्र  के विधायक श्री  सुन्दर सिंह, व्यौहारी  विधान सभा क्षेत्र के  विधायक  श्री बली सिंह ,पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक  श्री  सुदामा सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश  शर्मा, कलेक्टर श्री नीरज  दुबे , पुलिस अधीक्षक श्री लखनलाल,समेत  जिला योजना समिति के सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के जिला  प्रमुख  उपस्थित  थे ।

     प्रभारी  मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अधोसंरचनात्मक विकास  के साथ जन कल्याणकारी  योजनाओं का प्रभावी  क्रियान्वयन सुनश्चित  होना आवश्यक  है । इसके लिए  जन प्रतिनिधियों तथा शासकीय अमले को आपस मेसमन्वय रखते  हुए गंभीर  प्रयास  करने  चाहिए । साथ ही उनका  व्यवहार भी सहज,सरल एवं सहयोगात्मक  होना  चाहिए । आपने  कहा कि प्रदेश  सरकार  ने अपने  सीमित संसाधनों से अनेक जन कल्याणकारी  योजनाएं संचालित  की हैं । उन योजनाओं  का समय-सीमा  में क्रियान्वयन तथा पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ दिलाने  की जिम्मेदारी  शासकीय  अमले की है । उन्होंने  सरकार  से प्राप्त होने वाले आवंटन का उपयोग करने  तथा शहडोल जिल को  बिकसित  जिला  बनाने  को दृष्टिगत रखते हुए समस्त विभागों के माध्यम से  आगामी  बर्षो के लिए मास्टर प्लान  तैयार  कराने  के  जिला  प्रशासन  को निर्देश  दिये ।

     श्री सिंह  ने  जिले की योजना  का प्रस्ताव तैयार  करते समय जन प्रतिनिधियों से भी सुझाव आमंत्रित  करने को संबंधित  अधिकारियों  से  कहा । आपने  जन प्रतिनिधियों द्वारा  दिये गये सुझावों एवं प्रसतावों को समाहित  करते हुए बीअारज़ीएफ योजना  की बर्ष 2009-10  की कार्य योजना  को अनुमोदित  करने की अनुमति दी ।

     बैठक में बिधायक श्री जयसिंह मरावी ने जनहित सं जुड़े मुद्दों पर शीघ्रता से कार्यवाही किए जाने का सुझाव  दिया । इसके साथ ही योजना समिति  के  अन्य सदस्यों ने जनहित एवं क्षेत्रीय विकास से समबंधित मुद्दों को उठाया जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा त्वरित  कार्यवाही  करने  के संबंधित अधिकारियों को  निर्र्र्र्र्र्र्र्र्र्देश दिये ।

    कलेक्टर श्री नीरज दुबे ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुबिधाओं की बेहतरी  के लिए सघन प्रयास किये जा रहे है, ंइसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दवाओं का पर्याप्त भण्डारण ,पदस्थ अमले  का माइक्रो प्लान तैयाकराकर दैनिक रूप से उनके भ्रमण  की जानकारी ,चिकित्सको की मुख्यालयों  में  उपस्थिति सुनिश्चित कराने  के साथ  ही, 52 भवन  विहीन  स्वास्थ्य केन्द्रों का बीअारज़ीएफ मद से निर्माण  तथा नये भर्ती होने  वाले चिकित्सकों की  ग्रामीण  क्षेत्रों में  पदस्थापना किया जाना शामिल है । आपने बताया कि  दीन दयाल अन्त्योदय  उपचार योजना  का लाभ हर पात्र व्यक्ति को  मिले, इसकी सतत मानीटरिंग  की व्यवस्था की जा रही है । बैठक में व्यौहारी  मुख्यालय के चिकित्सालय  का  नाम स्वलबकेश सिंह  के नाम पर रखने  का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित  किया गया । साथ ही पूर्व बैठक  में लिए गये निर्णयों पर की गयी कार्यवाही तथा कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग से  संचालित योजनाओं  की विस्तार से समीक्षा  की गयी । इनका प्रस्तुतीकरण उप  संचालक कृषि श्री केएसटेकाम तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 हीरालाल मिश्रा द्वारा  किया गया । मुख्य कार्यपालन  अधिकारी जिला  पंचायत श्री पीक़े श्रीवास्तव द्वारा बैकवर्ड रीजनग्रान्ट फण्ड योजनान्तर्गत वर्ष 2009-10 की कार्य योजना को प्रस्तुत करते हुए बताया  गया कि जिले  को 999 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है । इसका  वितरण जनसंख्या  के मान पर किया गया है । नगरीय  क्षेत्रों  के लिए 196 लाख  तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 802 लाख  रूपये का प्रावधान  किया गया है । कार्य योजना में 27 उप  स्वास्थ्य केन्द्रों ,3 आयुर्वेदिक औषधालयों ,67 आंगनवाड़ी केन्द्रों ,29 पंचायत भवनों , 17 , अाईसेन्टरों , 17 सामुदायिक  भवनों  तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत  को एक के मान से  390  अपना  घर  शामिल  है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :