बदना जाटव हत्या कांड में तीन आरोपी नामजद::दो माह पूर्व की गई थी हत्या::
मुरैना 6 अगस्त्ा 09 (दैनिक मध्यराज्य) .दो माह पूर्व की गई बदना जाटव हत्या में शामिल तीन आरोपियों के बिरूद्ध पुलिस थाना सुमावली ने हत्या का मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुमावली थाना क्षेत्र के लोहगढ क़े जंगल दो माह पूर्व अज्ञात युवक की लाश को पुलिस ने बरामद किया मृतक की शिनाख्त बदन उर्फ बदना जाटव पुत्र आशाराम जाटव मुरेना गांव के रूप में की गई। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद मेडीकल परीक्षण हेतु अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई मर्ग जांच और म्तक के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस इस निर्ष्कस पर पहुंची कि बदना जाटव की मारपीट कर हत्या की गई है। और साक्ष्य छिपाने की गरज से आरोपियों ने शव को जंगल में फेंक दिया था।
पुलिस ने बताया कि उक्त मर्डर के आरोपी दीवान रघुनाथ और जयाराम गुर्जर को नामजद किया गया है। सभी आरोपी ग्राम सिलारपुरा के रहने वाले है। सुमावली थाना पुलिस ने बुधवार को उनके बिरूद्ध धारा 302,201 तथा हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें