एन.सी.सी. कैडिट की मुरैना में हुई भर्ती
मुरेना 3 अगस्त 09, (दैनिक मध्यराज्य) स्थानीय एम ए एफ परेड़ ग्राउण्ड में एन.सी.सी. केडेट की भर्ती प्रकिया बीते रोज आरंभ हुई। सीईओ ने मार्ग निर्देशन में एन.सी.सी. कैडिट की भर्ती प्रक्रिया के दौरान छात्रों का फिजीकल टेस्ट हुआ। पीजी कालेज व ऋषिगालव कालेज के करीब 72 छात्रों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। इस अवसर पर एन सी सी के कम्पनी कमान्डर बीके गर्ग व श्री सारस्वत मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें