मिल मजदूर समेत दो युवक फांसी लगाकर मरे
मुरैना 6 अगस्त्ा 09 (दैनिक मध्यराज्य)..मिल मजदूर समेत दो युवकों ने गत दिवस फंासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्याओं के काराों की जांच शुरू करदी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम मडोखर कौंथर में रहने वाले राघवेन्द्र पुत्र वरनाम तोमर उम्र 40 बर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। पुलिस ने ब्जेश तोमर की सूचना पर मग्र कायम कर जांच शुरू करदी है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार फेक्ट्री क्षेत्र बामौर में त्रिपती फेक्ट्री में कार्यरत रमदू पुत्र अमर सिंह जादौन उम्र 40 बर्ष ने फेक्ट्री परिसर में ही गत दिवस फंासी लगाकर आत्म हत्या करली म्तक ग्राम बत्तोखर का रहने वाला था। युवकी मौत की सूचना मिलने पर ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मेडीकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेज दिया है तथा मर्ग कायम कर युवकी मौत के कारणों की बिबेचना शुरू करदी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें