रविवार, 2 अगस्त 2009

प्रभारी मंत्री ने सर्वाधिक आयकर जमा करने वाली संस्थाओं को प्रदान किया भामा शाह पुरस्कार

प्रभारी मंत्री ने सर्वाधिक आयकर जमा करने वाली संस्थाओं को प्रदान किया भामा शाह पुरस्कार

-----------------------

शहडोल 1 अगस्त 2009. सर्वाधिक आयकर देने वाली शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर जिले की 3-3 संस्थाओं को आज यहाँ स्थानीय पालीटेक्निक में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री तथा शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह द्वारा भामा शाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जैतपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री जय सिंह मरावी, पुष्पराजगढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री सुदामा सिंह, जयसिंहनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री सुन्दर सिंह, ब्यौहारी विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री बली सिंह, कलेक्टर श्री नीरज दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री लखन लाल, नगरपालिका शहडोल की अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा गुप्ता, उपायुक्त वाणिज्यिक कर, औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली संस्थाओं को बधाई देते हुए, कहा कि प्रदेश को समृध्दशाली एवं विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाने के लिए जन-जन को अपना हर सम्भव सहयोग देना होगा । इसके लिए उद्योग, व्यवसाय, सेवा क्षेत्र, कृषि क्षेत्र में विकास तथा उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग करके प्रदेशवासियों की आय में वृध्दि की जरूरत होगी । प्रदेशवासियों की आय बढ़ने से अधोसंरचनात्मक विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन हेतु आवश्यक धन सरकार को प्राप्त हो सकेगा । प्रदेश सरकार इस दिशा में सतत् रूप से प्रयासरत है ।

       श्री सिंह द्वारा शहडोल जिले की 3 संस्थानों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें से एस. ई. सी. एल. को प्रथम, जिसे श्री श्यामा जी ने प्राप्त किया, ओरियेन्ट पेपर मिल को ध्दितीय पुरस्कार जिसे श्री आर. के. महतो ने प्राप्त किया तथा गुप्ता आटो मोबाइल को तृतीय पुरस्कार, जिसे श्री राजेश गुप्ता ने प्राप्त किया । उमरिया जिले में प्रथम पुरस्कार एस. ई. सी. एल. नौरोजाबाद को, जिसे श्री डी. सिंह ने प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार वन विकास निगम उमरिया को, जिसे प्रबंध संचालक श्री तोमर ने प्राप्त किया तथा तृतीय पुरस्कार वन मण्डल उमरिया को दिया गया, जिसे वनमण्डलाधिकारी श्री आर. के. पाठक ने प्राप्त किया । अनूपपुर  जिले में एस. ई. सी. एल. हंसदेव को प्रथम पुरस्कार, जिसे जी. एम. श्री मिश्रा ने प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार हुकुम चन्द जूट मिल को, जिसे गुलाब चन्द्र जैन ने प्राप्त किया तथा तृतीय पुरस्कार केल टेक इन्जीनियरिंग के श्री धानी ने प्राप्त किया । प्रथम पुरस्कार में एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 50 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपये के चेक प्रदान किये गये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :