दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों की जांच का अभियान: दो मिष्ठान भंडारों से नमूने लिए
मुरैना- 4 अगस्त 09 (दैनिक मध्यराज्य) कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार मुरैना जिले में दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट खोरी रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षक श्री वेदप्रकाश चौबे ने गत दिवस मुरैना शहर की विभिन्न दुकानों की जांच की । जांच के दौरान अम्बाह रोड फाटक वाहर स्थित गुप्ता मिष्ठान भंडार से वर्फी और जैन स्वीट सेंटर से पेडे का नमूना लिया । उक्त दुकानों से लिए गये नमूने भोपाल स्थित प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजे जा रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें