इंदिरा आवास योजना : सबलगढ़ में 130 हितग्राहियों को मिली आवास सुविधा
मुरैना- 4 अगस्त 09 (दैनिक मध्यराज्य) जिला पंचायत मुरैना द्वारा सबलगढ़ जनपद के 103 हितग्राहियों को नवीन आवास हेतु 35 हजार रूपये प्रति आवास के मान से 36 लाख 5 हजार रूपये तथा 27 हितग्राहियों को आवास उन्नयन हेतु प्रति आवास 15 हजार रूपये के मान से 4 लाख 5 हजार रूपये कुल 40 लाख 10 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर हितग्राहियों के खाते में स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में पहुंचायें तथा कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम डेढ़ माह में द्वितीय किश्त दी जाय । राशि उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सबलगढ़ को दिए गए हैं ।
जनपद पंचायत सबलगढ़ में इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम बावड़ीपुरा के बलबीर सिंह, बरोठा की गयोबाई जाटव, केमाराकलां के काशीराम, गोदोली के ओमप्रकाश, केमारा खुर्द की गयासोबाई, जवाहरगढ के सीताराम, अनधोरा के मंगल सिंह, टेंटरा के बीरबल, जाबरोल के जगदीश और अनवर, जाटोली के गजाधर विकलांग, रामपहाड़ी के शिवराम, कीरतपुर के पूरन, खोद के कमलेश, गुलालई की बसन्ती, मांगरोल के केशदरे, कैमारी के श्रीरामऔर तेज सिंह, खरिका की नहनी, अटार के बकील, खेडा डिगवार के दिनेश, डिगवार के रामनिवास, रामगढ की गोविंदी बाई, रहू का गांव के हीरा माहोर, बनवारा के वीरबल, बत्तोखर के मांगी, नोरावली खेरोन के नेकराम, बटेश्वरा के बासुदेव, खेरोन के विजय सिंह, कढावना के रामऔतार, हीरापुर के हाबुलाल, गुरेमा के राजेन्द्र, रतनपुर के सत्यवीर, जमुनीपुरा के बीरवल खां और मांगीलाल, किशोरगढ़ के मुन्दा, रूपा का तोर के राजाराम, संतोषपुर के बलवन्त, खेरला के कुल्ला, बेरईगिर्द के उदय सिंह, राजा का तोर के रोशन, रामपुर गिर्द के सरवन, कुल्होली के कुअर दे, शिवलाल का पुरा के श्यामू, कटघर के भरोषी और शहजाद, चनोटी के ल्होरे और रामलखन, बकसपुर की श्रीमती गोरादेवी, पासोन खुर्द के रामस्वरूप, पहाड़ी के शिवलाल, लेकेजरा के लालपति, टोंगा के सुखराम, कुतधान की सीता, पिपरधान के बबलू, बामसोली के लक्ष्मण, रामपुरकलां के दिलप और साबू, जलालगढ़ के रामहेत, धरसोला के कन्हैया लाल, सलमपुर के जीवनलाल, सोलई के रामजी और रतनलाल, सराय के मावसिया, रूनधान खालसा के गरीबा, गोबरा की कम्मोदीबाई, बेरखेडा की साबुदी देवी, बेटरखेडा के रामचरन, सेमना के रमेश, पचेर के रघुबीर, बावड़ी के महेश श्रीवास, सिमरोदा किरार के जगदीश, जाटोली के सरवन, गोदोली के रघुवीर, पिपरधान के रामजीलाल, बरोठा के गिर्राज, मांगरोल की शशि, बतोखर के उदयवीर, हीरापुर के शिवलाल, जाटोली के महेश और महेश्वरी, बनवारा के जगदीश, खरिका के पासवान, जाबरोल के अनवर, हबीब खां, अकबर , इंसाफ अली और नवी शेर, रामपुरकलां के सामुदन खां और रसीद खां, टेटरा के ईदो खां, बत्तोखर के बजीर, खेरला के मेमो खां, कटघर के शहजाद, बामसोली के जाकिर, रामपुरकलां के राजेश मेहतर, अटाार की श्रीमती गुड्डी बेवा, बसन्ती और सरोज देवी, केमारा के सामलिया, बकसपुर के हरिचरन, लेकेजरा के भूप सिंह तथा कुल्होली की जुबोदा को नवीन आवास निर्माण कार्य स्वीकृत किए गये हैं । प्रत्येक हितग्राही को आवास निर्माण हेतु 35 हजार रूपये की सहायता दी जायेगी ।
इसी प्रकार बावड़ीपुरा के भगरी, बरोठा के रघुवीर, बामसोली के मुन्ना, सेमना के चोखरिया, बेरखेडा के लाखन, जलालगढ़ के सिध्दार, रामपुरकलां की भारतीदेवी, कतधान के भोटू, लंकेजरा के नरेश जाटव, टोंगा के फोसू जाटव, पहाड़ी के रोशन, बक्सपुर की लच्छो बाई, कटधर की सूखों, खेरला के सिकन्दर, रतनपुर के मोला बक्स, खेरोन के रामलखन, नोरावली खेरोन के अशोक, रामगढ की जानुकी, खेडा डिगवार के बीधाराम, मांगरोल के धर्मेन्द्र, बत्तोखर की बफाती, टेटरा के आशिक, रतनपुर के सलीम, जामुनीपुरा के जफरूद्दीन, बेरई गिर्द के गोकुल खां, बामसोली की रामश्री जग्गा और रामपुरकलां के अनीश को आवास उन्नयन हेतु 15-15 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें