मत्स्य बीज का विक्रय 7 से
मुरैना- 4 अगस्त 09 (दैनिक मध्यराज्य) शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पर उन्नत किस्म का मत्स्य बीज विक्रय हेतु उपलब्ध है । सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने जिले के समस्त हितग्राहियों को सूचित किया है कि प्रक्षेत्र पर मत्स्य बीज विक्रय 7 अगस्त से प्रारंभ किया जायेगा । प्रक्षेत्र से मत्स्य बीज प्राप्त कर तालाबों में संचयन करने की सलाह मत्स्य पालकों को दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें