मंगलवार, 4 अगस्त 2009

युवामोर्चा का सदस्यता अभियान आज से (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

युवामोर्चा का सदस्यता अभियान आज से

मुरेना 3 अगस्‍त 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य) भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा द्वारा कल से नवीन वार्ड क्र.35 में सदस्यता अभियान की शुरूआत करेगा। 3 अगस्त  को सायं काल 5 बजे युवामोर्चा के जिला महामंत्री संजय शर्मा ने नैनागढ रोड स्थित पर युवामोर्चा कार्यकर्ता एकत्रित  होगें। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री रामनरेश शर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल गोयल एवं मुरैना के सदस्यता प्रभारी उपस्थित रहकर नैनागढ रोड़ कमिश्री कालोनी पुरानी हाउसिंगबोर्ड में घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाऐंगे तथा पार्टी की रिति-निति से अवगत कराऐंगे। अत: युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से समय पर उपस्थित रहने की अपील की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :