मंगलवार, 4 अगस्त 2009

चम्बल बेहड़ बचाओं धरना 9 को - इब्राहिम कु र्रेशी पूर्व मंत्री भाग लेगें (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चम्बल बेहड़ बचाओं धरना 9 को - इब्राहिम कु र्रेशी पूर्व मंत्री भाग लेगें

मुरेना 3 अगस्‍त 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य) चम्बल बेहड़ बचाओं धरना 9 अगस्त09 रविवार को कलेक्ट्रट पर होगा। जण्डेल सिंह सिकरवार सरसैनी अध्यक्षचम्बल घाटी संघर्ष समिति मुरैना ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 9 अगस्त2009 को रविवार को मुरैना कलेक्टट के समक्ष बेहड बचाओं पूजीपतियों को भगाओं की मांग को लेकर धरना दिया जावेगा। इस धरना आंदोलन में जिले के हजारों किसान मजदूर बुद्धिजीवी साहित्यकार भाग लेगें। जिले के हजारों किसान मजदूर बुद्धिजीवी साहित्यकार भाग लेगें।

श्री सिकरवार ने बताया कि जन नेताओं को भी इस धरना आंदोलन में सम्मिलित होने तथा सम्बोधित करने हेतु आमंत्रित किया गया है। इस कड़ी में श्री इब्राहिम कुर्रेशी पूर्व मंत्री म.प्र. शासन की स्वीकृति आ चुकी है। श्री कुर्रेशी धरना आदोलन में भाग लेगे। अत: जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आंदोलन को समल बनाये। 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :