सहायक ग्रेड-3 हेतु चयनित उम्मीदवार मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित हों
--------------------------
पन्ना 31 जनवरी- विशेष भर्ती अभियान वर्ष 2007 के तहत सहायक ग्रेड-3 के पद पर चयन हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्र के तहत चयनित उम्मीदवार रामबाबू अहिरवार, राहुल मेश्राम, कु0 बन्दना प्रजापति, राजेन्द्र कुमार सीगोत, सुखदेव सिंह धुर्वे, देवे सिंह मोरे तथा दिनेश कुमार रैकवार को जिला कार्यालय पन्ना द्वारा मेडीकल प्रमाण पत्र, चरित्र सत्यापन एवं प्रस्तुत आवेदन पत्र के साथ संलग्न मूल दस्तावेज अवलोकन हेतु एक सप्ताह के भीतर कलेक्टर कार्यालय पन्ना में उपस्थित होनें के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें