बकरियों की क्षति के लिए 32 हजार रूपये मंजूर
मुरैना 29 जनवरी 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्राम भर्राड मजरा हरिमोहन का पुरा तहसील मुरैना निवासी श्री बेताल सिंह गुर्जर को 32 हजार 200 रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है । श्री गुर्जर को यह सहायता राशि गत 15दिसम्बर को पशुकर में अचानक आग लग जाने से 38 बकरियां और 4 बकरियों के बच्चों की मृत्यु हो जाने के कारण मंजूर की गई ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्वमुरैना और तहसीलदार की अनुशंसा के आधार पर राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अन्तर्गत 800 रूपये प्रति बकरी के मान से 39 बकरियों की क्षति पूर्ति के लिए 31 हजार 200 रूपये तथाचार बकरियों के बच्चों के लिए प्रति बच्चे 250 रूपये के मान से एक हजार रूपये की सहायता कुल 32 हजार 200रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है । तहसीलदार मुरैना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरित करने के निर्देश दिए गये है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें