शनिवार, 2 फ़रवरी 2008

बस की छत से टपक कर दो की मौत

बस की छत से टपक कर दो की मौत

मुरैना 2 फरवरी (अतर सिंह डण्‍डोतिया; जौरा संवाददाता) अभी कुछ देर पहले तोमर ट्रेवल्‍स की ओवरलोडेड बस जो कि जौरा की ओर से मुरैना आ रही थी जौरा के निकट ही बिलगांव के निकट स्थित उरेरा की पुलिया पर, बस की छत पर बैठी सवारीयों में से दो यात्री टपक कर गिर गये , दोनों यात्रीयों की मौके पर ही सिर फट जाने से मौत हो गयी । खबर लिखे जाने तक, घटना स्‍थल पर भारी जाम लगा था । और लोगों ने बस को घेर रखा था । उल्‍लेखनीय है कि मुरैना जिला में बसों की ओवर लोडिंग चलना जहॉं आम बात है, वहीं इस प्रकार की दुर्घटनायें भी आम बात है ।  

 

कोई टिप्पणी नहीं :