शनिवार, 2 फ़रवरी 2008

इलाज के लिए राशि स्वीकृत

इलाज के लिए राशि स्वीकृत

----------------

पन्ना एक फरवरी- पन्ना विधायक एवं प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय मंत्री की अनुशंसा पर कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना के श्री प्यारेलाल लुहार को पैर के इलाज के लिए 500 रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।

           इसी प्रकार अमानगंज विधायक द्वारा दो व्यक्तियों को इलाज के लिए स्वीकृत स्वैच्छानुदान मद से 7 हजार रूपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर द्वारा दी गई है। इनमें बराछ के श्री रमेश पटेल को 5 हजार रूपये तथा सिठौली की श्रीमती देवरती को पेटदर्द के इलाज के लिए 2 हजार रूपये की राशि शामिल है। 

 

कोई टिप्पणी नहीं :