मुख्यमंत्री ने उपचार हेतु दी 15 हजार रूपये की स्वैच्छानुदान राशि
------------------------------
पन्ना 30 जनवरी- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अजयगढ एवं पन्ना जनपद के दो व्यक्तियों को उपचार के लिए 15 हजार रूपये की स्वैच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। स्वीकृत राशि में अजयगढ जनपद के ग्राम मझगांय निवासी श्री देवीदयाल सिंह को कैंसर रोग उपचार के लिए 10 हजार रूपये एवं पन्ना जनपद के रानीगंज पन्ना के श्री भरत मिश्रा को उनकी पुत्री के चर्मरोग के इलाज हेतु 5 हजार रूपये शामिल हैं। कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने संबंधित तहसीलदार को शीघ्र यह राशि आहरित कर संबंधित को वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें