शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2008

अटार के लोक कल्याण शिविर में 819 शिकायतों का निपटारा

अटार के लोक कल्याण शिविर में 819 शिकायतों का निपटारा

मुरैना 31 जनवरी 2008 // ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए मुरैना जिले में लोक कल्याण शिविरों के आयोजन का सिलसिला जारी है इसी क्रम में सबलगढ़ जनपद के दूरस्थ ग्राम अटार में गत बुधवार को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया इस अवसर पर विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री संतोश कुमार सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे शिविर में प्राप्त कुल 834 शिकायती आवेदन पत्रों में से 819का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष 15 आवेदनों के निराकरण हेतु एक सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की गई।   

       विधायक श्री रावत ने कहा कि शासन की मंशा ग्रामीणजनों को लोक कल्याण शिविर के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने की है  । इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे है । शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी और वे अपने अधिकार के प्रति जागरूक होंगे । श्री रावत ने लाड़ली लक्ष्मी, गांव की बेटी, अन्त्योदय, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला।

कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश शासन की मंशा है कि ग्रामीण अंचलों में शिविर आयोजित कर, ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाय और उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त कराया जाय उन्होने कहा कि जिला अधिकारी भी प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकृत करें, जिससे ग्रामीण जन आनावश्यक खर्चे से बच सकें और संचालित योजनाओं का लाभ शीघ्र प्राप्त कर सकें

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि यदि पुलिस से कुछ अपेक्षा हो तो आवेदन दें उन्होंने कहा कि ग्राम नगर रक्षा समितियों से जुड़कर अपराधों में कमी करने में अपना योगदान दें जिससे अनुशासित भयमुक्त वातावरण का निर्माण हो सके

शिविर में दुलारी जाटव अमनीपुरा तथा किशनी पत्नी अमरलाल रहूगांव को सामाजिक सुरक्षा राशि दस- दस हजार रूपये के चैक प्रदान किए गए तथा सरस्वती रावत को अग्निकांड की ढाई हजार रूपये की राशि का चैक दिया गया साथ ही किसानों को नवीन एकीकृत ऋण पुस्तिका वितरित की गई

इस अवसर पर राजस्व, पशु चिकित्सा, आयुर्वेदिक, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, वन, विद्युत, खाद्य एवं सहकारिता, पीएचई.जल संसाधन, लोक निर्माण, आदिम जाति कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायत एवं समाज शिक्षा, पुलिस विभाग, उद्योग, मस्त्य आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया अतिथियों अधिकारियों का स्वागत सरपंच श्री प्यारे लाल अटेरिया ने किया तथा संचालन आभार प्रदर्शन सीईओ श्री पी. प्रजापित ने किया  

 

कोई टिप्पणी नहीं :