मानिकपुर सरपंच के विरूद्व एक लाख रूपये से अधिक की वसूली के निर्देश
पन्ना एक फरवरी- कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने सरपंच ग्राम पंचायत मानिकपुर द्वारा निर्माण कार्यो में अनियमितता करने का आरोप सिद्व पाए जाने पर म0प्र0 पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत पद से पृथक करने एवं एक लाख 14 हजार 85 रूपये की वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी गुनौर को दिए है। सरपंच मानिकपुर के द्वारा तालाब मरम्मत मडौसा, सोख्ता गडढों का निर्माण, सी0सी0 रोड मढौसा, रोड मुरमीकरण्ा बिलहाई और मिट्टी रोड मानिकपुरकला में की गई अनियमितताओं की जांच कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना ने की।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें