बुधवार, 30 जनवरी 2008

उपचार हेतु 17 हजार रूपये की सहायता

उपचार हेतु 17 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 29 जनवरी 2008// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्य मंत्री स्वेच्ठानुदान मद से तीन हितग्राहियों को उपचार हेतु 17 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       ग्राम पंचमपुरा अम्बाह निवासी श्री राजेन्द्र को हृदय रोग के उपचार हेतु आठ हजार रूपये, गुमानसिंह का पुरा पोरसा निवासी श्री मुन्नालाल को स्वयं के उपचार हेतु पांच हजार रूपये तथा इस्लाम पुरा नगर मुरैना निवासी सुश्री सलमा को हृदयरोग के उपचार हेतु चार हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :