पी.एन.डी.टी. एक्ट पर कार्यशाला 2 फरवरी को
मुरैना 31 जनवरी 2008 // घटते लिंगानुपात और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 2 फरवरी को सामुदायिक भवन, नगर पालिका मुरैना में किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे ने बताया कि प्रसव पूर्व निदान तकनीक का उपयोग भ्रूण के लिंग की पहचान के लिए नहीं हो । यह महत्वपूर्ण विषय है । परिवारिक, सामाजिक चिकित्सीय तथा विधिक पहलुओं पर कार्यशाला में चर्चा की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें