रोगायो में पंचायतों को एक करोड से अधिक राशि जारी
पन्ना 30 जनवरी- कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने पन्ना, अजयगढ, गुनौर और पवई जनपद पंचायतों को उनकी ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कराए जाने हेतु एक करोड 19 लाख रूपये की राशि इन ग्राम पंचायतों को जारी की है।
इनमे से पन्ना जनपद की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत बरहे मुदकपुर को 2 लाख, बिलखुरा को 4 लाख रूपये तथा इटवाकला, कृष्ण कल्याणपुर, सुनहरा और जिगदहा ग्राम पंचायत को 3 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। पवई जनपद की ग्राम पंचायत हीरापुर, कुन्दपुर, बडखेराकला, बुधेंडा, मुराछ, शिकारपुरा, जगदीशपुरा, छिर्रहा, कल्दा, पुरैना, कढना, हडा, कृष्णगढ, चिखला, विरासन, बछौन और मोहली धरमपुर को 4-4 लाख रूपये की राशि, अजयगढ जनपद की प्रतापपुर, नन्दनपुर, हनुमतपुर, सिन्हाई, बहादुरगंज, सानगुरैया और नबस्ता को 3-3 लाख रूपये की राशि तथा गुनौर जनपद की ग्राम पंचायत कमताना, घटारी, जिजगंवा और भटिया में योजनान्तर्गत कार्य कराए जाने हेतु 3-3 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। श्रीमती रस्तोगी ने संबंधित जनपदों की ग्राम पंचायतों के सरपंचों से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत श्रमिकों की मांग अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें