शनिवार, 2 फ़रवरी 2008

बल्देवजी मंदिर पार्क का होगा सौन्दर्यीकरण

बल्देवजी मंदिर पार्क का होगा सौन्दर्यीकरण

----------------------

पन्ना एक फरवरी- वर्ष 2007-08 में पर्यटन विकास के अंतर्गत पन्ना नगर के बल्देवजी मंदिर पार्क के सौन्दर्यीकरण, विद्युतिकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने 90 हजार रूपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी है। क्रियान्वयन एजेन्सी लोक निर्माण विभाग को दो माह में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :