शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2008

पत्रकारिता के नवीन आयामों पर कार्यशाला 2 फरवरी को

पत्रकारिता के नवीन आयामों पर कार्यशाला 2 फरवरी को

मुरैना 31 जनवरी 2008 // जनसंपर्क संचालनालय मध्य प्रदेश शासन की पहल पर मुरैना में '' पत्रकारिता के नवीन आयामों '' पर 2 फरवरी को पत्रकारों की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।

       सहायक संचालक जन संपर्क श्री ओ.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि मित्तल धर्मशाला एम.एस.रोड़ मुरैना में 2 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे आयोजित इस कार्यशाला में पत्रकारिता के स्वरूप, शैली, भाषा, लक्ष्य आदि में आये बदलावों के बारे में बताया जायेगा  तथा आधुनिक संचार साधनों की जानकारी के साथ ही पत्रकारिता के नवीन आयामों से अवगत कराया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :