प्रदर्शनी में चित्रित हुआ विकास , कलेक्टर ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
मुरैना 28 जनवरी 2008// गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी की सांय नगर पालिका के सामुदायिक भवन में जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा ''भारत पर्व'' के अवसर पर राज्य स्तर की चार वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया । उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने के लिए प्रदर्शनी एक सशक्त माध्यम है और आशा है कि इस प्रदर्शनी से प्राप्त जानकारी से लोग लाभ उठाने की पहल करेंगे । सरकार ने चार वर्ष में जनता की भलाई के लिए कई क्षेत्रों में चमत्कृत कर देने वाले कार्य किये हैं । बिजली, सड़क , पानी के अलावा महिलाओं और विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व नवाचारी कदम उठायें गये हैं । आमजन को इस प्रदर्शनी से लाभ उठाने की पहल करनी चाहिए ।
सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रदर्शनी में राज्य और जिला स्तर की उपलब्धियों को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है । प्रदर्शनी में जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 24 महीनों के कार्यकाल में उठाये गये 48 प्रमुख कदमों का विवरण दिया गया है, वहीं जन दर्शन , समाधान ऑन लाईन, मुख्य मंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, जल अभिषेक ,साइकिल प्रोत्साहन योजना और किसान, महिला , आदिवासी और कोटवार पंचायतों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है । जिला स्तर पर लागू की गई वितरण व्यवस्था के साथ ही, सड़क पानी, बिजली की योजनाओं को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें