अस्थाई विद्युत कनेक्शन में सोना-चांदी योजनान्तर्गत पांच उपभोक्ता पुरस्कृत
पन्ना एक फरवरी- मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा सिंचाई कार्य हेतु ज्यादा से ज्यादा अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने हेतु ''सोना-चांदी'' योजनान्तर्गत अक्टूबर से दिसम्बर 2007 तक अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के तीन इनामी ड्रा वृत्त स्तर पर निकाले जाएगे। प्रत्येक माह के ड्रा में 5 भाग्यशाली विजेताओं को 10 ग्राम सोने के सिक्के एवं 5 विजेताओं को 50 ग्राम चांदी के सिक्के पुरस्कार रूवरूप दिए जाएंगे।
अधीक्षण यंत्री सं/सं विद्युत मंडल छतरपुर वृत्त ने एक जानकारी में बताया कि योजना के तहत नवम्बर माह में जिन उपभोक्ताओं द्वारा अस्थाई सिंचाई कनेक्शन लिए गए थे। उन उपभोक्ताओं के इनाम का द्वितीय ड्रा 24 जनवरी को तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र छतरपुर में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद छतरपुर सरदार प्यारा सिंह के मुख्यातिथ्य में जनसमूह एवं कंपनी के उच्च अधिकारियों के समक्ष खोला गया। इसमें पन्ना जिले के पांच उपभोक्ताओं को चांदी के सिक्के प्राप्त हुए। इनमें मडला के जयराम यादव, मजवाहा के रामलखन पटेल, शाहनगर के रमेश सिंह, तिदुनहाई के विजय सिंह परमार एवं सिघाहार के लक्खू चौधरी को चांदी के सिक्के प्राप्त हुए।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें