उमा भारती  चम्बल के दौरे पर, आज भिण्ड में तो कल मुरैना में आमसभा
शिवराज  मुख्यमंत्री नहीं केवल इंचार्ज हैं –उमा भारती 
भिण्ड/मुरैना 30 जनवरी । भारतीय जनशक्ति पार्टी की नेता  सुश्री उमा भारती आते चुनावों की आहट के चलते मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं ।  इस दौरे के चलते वे आज भिण्ड में शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. के प्रांगण में एक जनसभा  को संबोधित करेंगीं, वहीं कल 31 जनवरी को मुरैना में अम्बाह पोरसा मार्ग से होते हुये  भिण्ड से प्रवेश करेंगीं और बसैया क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगीं । 
शिवराज इंचार्ज मुख्यमंत्री 
शिवपुरी में कल आयोजित एक सभा में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री  सुश्री उमा भारती ने कहा कि शिवराज सिंह केवल इंचार्ज मुख्यमंत्री हैं, असल नहीं ।  सी.एम. की कुर्सी तो अभी खाली है ।  
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें