गुरुवार, 31 जनवरी 2008

स्थानीय संकट स्थिति समूह की बैठक 6 फरवरी को

स्थानीय संकट स्थिति समूह की बैठक 6 फरवरी को

-----------------------

पन्ना 30 जनवरी- औद्योगिक क्षेत्र पुरैना में रासायनिक दुर्घटनाओं के प्रबंधन हेतु स्थानीय संकट स्थिति समूह की बैठक 6 फरवरी 2008 को प्रात: 11 बजे कटनी मिनरल्स प्रा0लि0 पुरैना में आयोजित की जाएगी। बैठक के पश्चात कारखाना शिवटेक इण्डस्ट्रीज पुरैना में आफ साइट इमरजेंसी प्लान की माक ड्रिल भी आयोजित की गई है।                       

कोई टिप्पणी नहीं :