विधायक निधि से 5 लाख रूपये स्वीकृत
------------------
पन्ना एक फरवरी- पवई विधायक की अनुशंसा पर कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी द्वारा ग्राम पंचायत हरदुआ सारसवाहु के ग्राम डोभा में नवीन कृषि तालाब निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 90 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति समेत खेरमाता संर्कीतन मण्डल पवई को साज बाज क्रय करने, उमरिया के घमंडी रजक को अज्ञात बीमारी के इलाज तथा श्री राम हरवण संर्कीतन मण्डल को साज-बाज क्रय करने के लिए 2-2 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें