विधायक निधि से होंगे साढे 27 लाख रूपये के काम
-------------------------
पन्ना एक फरवरी- कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने पन्ना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सी0सी0 रोड निर्माण के पांच कार्यो के लिए 27 लाख 57 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इन कार्यो के लिए पन्ना विधायक द्वारा अनुशंसा की गई थी।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना में श्रीराम कालोनी एवं दिया पंचायत के कोठी टोला में सी0सी0 रोड निर्माण के लिए 4-4 लाख रूपये, पन्ना मठिया तालाब के पास सी0सी0 रोड निर्माण के लिए 12 लाख रूपये, बी0टी0आई0 पन्ना के पास सी0सी0 रोड निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रूपये एवं पन्ना में श्री गुलाब जैन के मकान के सामने से जनकपुर रोड तक बार्ड क्रमांक 4 लडियाना हरिजन मोहल्ला में सी0सी0 रोड निर्माण्ा के लिए 6 लाख 7 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें