कार्य नहीं करने वाली आशा पद से पृथक की जायेंगी
मुरैना 4 अक्टूबर 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की और जननी सुरक्षा योजना में रूचि लेकर कार्य नहीं करने वाली आशा को नोटिस देकर पद से पृथक करने की कार्रवाई के निर्देश दिए । बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस. शर्मा, सिविल सर्जन डा.आर.सी. बांदिल, विभिन्न कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया कि जननी सुरक्षा योजना में चालू वित्त वर्ष में माह सितम्बर अंत तक 17 हजार 610 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया । दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में 58 हजार 458 कार्ड बनाये गये तथा 18हजार 739 संस्थागत प्रसवकिये गये । कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारियों को जनपद पंचायत से बी.पी.एल. कार्ड धारियों की अद्यतन सूची प्राप्त कर सभी हितग्राहियों के दीनदयाल कार्ड बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कार्ड खो जाने पर एफ.आई.आर.दर्ज कराने और पूर्व रिकार्ड की जांच कराने के बाद ही बाद ही डुप्लीकेट कार्ड बनाया जाय । टीकाकरण के लिए निर्धारित दिवस मंगलवार और शुक्रवार को ए.एन.एम.का क्षेत्र में भ्रमण सुनिश्चित कराया जाय । खंड चिकित्सा अधिकारी स्वत: पर्यवेक्षण कर यह देखें कि ए.एन.एम.शुक्रवार को क्षेत्र में जा रही हैं अथवा नहीं । नियमित भ्रमण नहीं करने वाली ए.एन.एम.के बिरूध्द कार्रवाई की जाय । कलेक्टर ने मलेरिया उन्मूलन, और क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ओपीडी में बुखार और खांसी के आने वाले रोगियों के पांच प्रतिशत प्रकरण रैफर नहीं करने वाले चिकित्सकों के विरूध्द भी कार्रवाई के निर्देश दिए । निजी चिकित्सकों के पंजीयन के समय भी 5 प्रतिशत प्रकरण रैफर किये जाने की शर्त को अनिवार्य किया जाय ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें