मुरैना के आई टी आई अधीक्षक वर्मा निलम्वित
मुरैना,3 अक्टूबर07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गम्भीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में आई टी आई के अधीक्षक श्री अशोक कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है । श्री वर्मा के विरूध्द विभिन्न अनियमितताओं के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी । शिकायतों की जांच एस.डी.ओ. राजस्व मुरैना से कराने पर श्री वर्मा पर गम्भीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सही पाये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें