बुधवार, 3 अक्टूबर 2007

रक्तदान पखवाड़ा आज से प्रारंभ

रक्तदान पखवाड़ा आज से प्रारंभ

मुरैना एक अक्टूबर 2007 // मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एच.एस. शर्मा के अनुसार स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए एक अक्टूबर को विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जिले में रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत रक्तदान पखवाड़ा अवधि में प्रत्येक दिन चिकित्सालय की रक्तकोष इकाई में रक्तदान की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है । इस पखवाड़ा अवधि के बाद भी जिला चिकित्सालय में प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को रक्तदान देने की सुविधा उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त यदि कोई सामाजिक संस्था स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करना चाहती है तो जिला रक्तकोष अधिकारी मुरैना के मोबाइल नम्बर 9826250189 पर अथवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 225760-225759 पर अवगत कराकर चिकित्सीय टीम एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा सकता है ।

       डा.ए.आर. खान, जिला रक्तकोष अधिकारी के अनुसार रक्तदाता को शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना चाहिए, उसका वजन 45 किलो ग्राम से कम नहीं होना चाहिए, रक्तदाता की उम्र 18 से 55 वर्ष के मध्य होना चाहिए एवं रक्त दाता किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी जैसे मधुमेह/ उच्च एवं निम्न रक्तचाप / कैंसर / ह्रदय संबंधी बीमारियों आदि से ग्रसित नहीं होना चाहिए । मनुष्य के शरीर में 6 लीटर रक्त होता है, जिसमें रक्त दान हेतु रक्त का 20 वां भाग मात्र 300 मिली.रक्त ही लिया जाता है, जिसकी पूर्ति 24 घंटे के अंदर हो जाती है अतएव एक रक्तदाता 3 माह के अंतराल में एक वर्ष में 4 बार, रक्तदान कर सकता है । नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान के महायश्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रक्तदान वृध्दि हेतु सहयोग प्रदान करें क्योंकि रक्त की कोई फैक्ट्री नहीं, रक्त की कोई मण्डी नहीं, रक्त इंसान से ही मिलता है अर्थात रक्त का विकल्प रक्त ही है, अन्य संसार की कोई वस्तु नहीं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :