पंचायत चुनाव
मतदाता सूची तैयार करने के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
मुरैना 6 अक्टूबर 2007 // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं । नियुक्त अधिकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे ।
विकास खंड पोरसा की ग्राम पंचायत बुधारा और रजौधा के लिए तहसीलदार श्री एस.एस.दोहरे, मुरैना की ग्राम पंचायत जारह, जेवराखेड़ा और एेंती के लिए अपर तहसीलदार श्री एम.एस.कुर्रेशी, जौरा की ग्राम पंचायत सिंघोरा, हथरिया , जाफरावाद और चैना के लिए तहसीलदार श्री के.के. गौर, पहाढगढ़ की ग्राम पंचायत हुसैनपुर, नरहोली और चिन्नोनी चम्बल के लिए नायब तहसीलदार श्री जे.के.एस.गुर्जर, कैलारस की ग्राम पंचायत पचेखा और लहर्रा के लिए तहसीलदार श्री बी.आर.माहौर तथा सबलगढ़ की ग्राम पंचायत बकसपुर, रामपहाड़ी, रूनघान खालसा और लकेंजरा के लिए तहसीलदार श्री जे.एन.पालीवाल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें