विधिक साक्षरता शिविर 2 अक्टूबर को तुस्सीपुरा में
मुरैना 29सितम्बर 2007// जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देश पर गांधी जयंती 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर तुस्सीपुरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के.शुक्ला के अनुसार शिविर में उपस्थित नागरिकों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी वहीं दिन प्रतिदिन काम में आने वाले सामान्य कानूनों से परिचित कराया जायेगा । न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकरणों के पक्षकारों को कानूनी सलाह दी जाकर लोक अदालत की उपयोगिता बताई जायेगी । तुस्सीपुरा वार्ड के नागरिकों से शिविर में उपस्थित रहने तथा योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें