बुधवार, 3 अक्टूबर 2007

अक्टूबर माह में 22, 23 और 24 तारीख को खाद्यान्न वितरित होगा - कलेक्टर

अक्टूबर माह में 22, 23 और 24 तारीख को खाद्यान्न वितरित होगा - कलेक्टर

मुरैना 3 अक्टूबर 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सार्वजनिक वितरण व्यवस्था की समीक्षा की और इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुधार की आवश्यकताओं पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसबार 21 अक्टूबर को दशहरा (विजयदशमी ) होने के कारण यह वितरण व्यवस्था 22, 23 और 24 तारीख को निर्धारित की जाती है, इस संबंध में सभी को निर्देश जारी कर दिये गये है । इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी, ए.एफ.ओ. एवं जे.एफ.ओ व शाखा प्रबंधक उपस्थित थे ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कैरोसिन आदि भण्डारण की व्यवस्था हेतु आवश्यकतानुसार ड्रम आदि की व्यवस्था पूर्व में ही कर ली जाये । इस हेतु जिलास्तर पर संबंधित अधिकारियो से अभी से संपर्क स्थापित किये जांय । उन्होंने कहा कि तीन दिनों में ही खाद्यान्न वितरण सामग्री का बंटन किया जाना है इस लिए दुकान मालिक या सहकारी संस्थायें नम्बर ऑफ काउंटर बढ़ायें जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाये । श्री त्रिपाठी ने कहा कि किसी दुकान पर अधिक पंचायत है तो किसी पर कम है इस समस्या से निपटने के लिए नजदीक की दुकान से नजदीकी पंचायत को जोडा जायेगा, जिससे खाद्यान्न वितरण में और सरलता आ सकेगी ।  कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने गेहू, शक्कर व खाद् आदि की क्वालिटी के बारे में भी चर्चा की ।

कोई टिप्पणी नहीं :