मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार हितग्राहियों को 76 हजार रूपये की सहायता
मुरैना एक अक्टूबर 2007/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार हितग्राहियों को 76 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।
ग्राम बावरखेडा निवासी श्री रामचित्र गुर्जर को दो पुत्रों की मृत्यु हो जाने के कारण पचास हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है । इसी प्रकार तुलसी कॉलोनी गणेश पुरा निवासी श्री सुशील वैजल और श्री प्रयाग दास गुप्ता को कैंसर रोग के उपचार हेतु आठ- आठ हजार रूपये तथा ग्राम गनपति पुरा पोरसा निवासी श्रीमती चन्द्रकांता गेहलोत को उपचार हेतु दस हजार रूप्ये की सहायता स्वीकृत की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें