मतदाता फोटो परिचय पत्र घर-घर जाकर वांटे जायेंगे
प्रारूप नामावली का प्रकाशन 15 अक्टूबर को
मुरैना,3 अक्टूबर07- भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र तैयार करने और वितरण कराने के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है । इन कर्मचारियों ध्दारा 1 जून से 15 सितम्बर तक मतदाताओं की फोटो ग्राफी एवं फोटो एकत्रित किये जाने का कार्य सम्पादित किया गया ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि नियुक्त कर्मचारियों ध्दारा फोटो परिचय पत्र तैयार कराने एवं चैक लिस्ट की जांच का कार्य घर -घर जाकर किया जा रहा है । फोटो परिचय पत्र भी इन्ही कर्मचारियों ध्दारा घर-घर जाकर वितरित किये जायेंगे । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप नामावली का प्रकाशन 15 अक्टूबर को किया जायेगा । मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने आदि के संबंध में 29 अक्टूबर तक दावे आपत्तिया प्राप्त की जायेंगी । दावे एवं आपत्तियों के निराकरण पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 17 दिसम्बर को किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें