नवोदय में प्रवेश हेतु 15 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
मुरैना एक अक्टूबर 2007// मानव संसाधन विकास मंत्रालय (शिक्षा विभाग) भारत सरकार द्वारा जिला- मुरैना की किसी भी शासकीय / अशासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से वर्ष 2007-08 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर (जौरा, ) जिला- मुरैना में छठवी कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। प्राचार्य के अनुसार छात्र- छात्राओं का चयन 10 फरवरी 2008 को अम्बाह, पोरसा,मुरैना, जौरा, कैलारस , पहाढगढ़ एवं सबलगढ़ विकास खण्ड में होने वाली चयन परीक्षा के माध्यम से होगा । इसके आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना व खण्ड शिक्षाधिकारियों एवं प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, मानपुर (जौरा) जिला मुरैना से नि: शुल्क प्राप्त किये जा सकते है । खण्ड शिक्षाधिकारी के यहॉ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर है।
आवेदन कर्ता छात्र / छात्राओं का जन्म 1 मई 1995 से 30 अप्रैल 1999 के बीच होना चाहिए । छात्र छात्राओं ने कक्षा 3, कक्षा 4 की परीक्षाएं क्रमश: 2005-06, 2006-07 में उतीर्ण की हों तथा सत्र 2007-08 में कक्षा 5 में अध्ययनरत हो । अखिल भारतीय नवोदय चयन परीक्षा 2008 के माध्यम से चयनित विद्यार्थी को आवासीय एवं सह शिक्षण की व्यवस्था छात्र छात्राओं के लिए अलग- अलग छात्रावास सुविधा, नि: शुल्क भोजन एवं आवास, अनुभवी अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य , खेल कूद, व्यायाम व योग, संगीत व कम्प्यूटर की व्यवस्था, राष्ट्रीय एकता की भावना के विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय प्रवजन नीति , श्रेष्ठ शैक्षणिक व्यवस्था व बालिकाओं के लिए उपयुक्त वातावरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी । विस्तृत जानकारी हेतु विद्यालय के प्राचार्य से दूरभाष क्रमांक 07537-245375 पर संपर्क कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें