बुधवार, 3 अक्टूबर 2007

कृषक प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित

कृषक प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित

मुरैना एक अक्टूबर 2007// प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र मुरैना द्वारा कृषकों को आई.एन.एम.योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है ।

       प्राचार्य के अनुसार गोपालपुरा पोरसा में 3 अक्टूबर को, खडियाहार अम्बाह में 4 अक्टूबर को, डोंगरपुर कैलारस में 5 अक्टूबर को, रहूगांव सबलगढ़ में 6 अक्टूबर को, मोहना पहाडगढ़ में 7 अक्टूबर को और मजरा जौरा में 8 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रत्येक प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति, जन जाति , पिछडा वर्ग और महिला कृषकों को वरीयता देते हुए 30 कृषकों का चयन किया जाएगा । ग्राम में उपलब्ध कृषक मित्र और किसान दीदी को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :