शनिवार, 6 अक्टूबर 2007

ग्यारह हितग्राहियों को एक लाख रूपये की सहायता

ग्यारह हितग्राहियों को एक लाख रूपये की सहायता

मुरैना 5 अक्टूबर 2007//कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के स्वेच्छानुदान मद से 11 हितग्राहियों को एक लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की है । 

       ग्राम पिपरसेवा निवासी कुमारी पूजा और श्री दिलीप सिंह कशवाह तथा ग्राम चुगनगर चौखोटी निवासी श्री वृन्दावन सिंह को 20-20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता , ग्राम सांगोली निवासी श्रीमती मुन्नी वाई, शिवनगर मुरैना  निवासी श्री अजय दुवे और गणेशपुरा निवासी श्री अशोक बंसल को इलाज हेतु 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता तथा सुभाष कालोनी नूरावाद निवासी कु. प्रीति, कु.गीता, कु. अल्पना , कु.पार्वती और कु. ज्योति को शिक्षा हेतु 2-2 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :