बुधवार, 3 अक्टूबर 2007

कन्हार में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

कन्हार में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

 

मुरैना, 3 अक्टूबर07- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़गढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्र कन्हार में गत दिवस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया । शिविर में बुखार के 8, मलेरिया के 2, एवं अन्य रोगों के 16 मरीज पाये गये, जिनका उपचार कर औषधि प्रदान की गई ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा के अनुसार उप स्वास्थ्य केन्द्र कन्हार तथा उसके ग्राम जडेरू में किसी भी प्रकार की संक्रामक बीमारी होना नहीं पाया गया । ग्राम जडेरू में माह अप्रेल से सितम्बर तक बचपन से बीमार और कुपोषित होने के कारण पांच बच्चों की मृत्यू होना पाया गया । ग्राम में निरंतर निगरानी रखने एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :