बुधवार, 3 अक्तूबर 2007

पंचायत उप निर्वाचन मतदाता सूची तैयार करने हेतु कार्यक्रम घोषित

पंचायत उप निर्वाचन

मतदाता सूची तैयार करने हेतु कार्यक्रम घोषित

मुरैना एक अक्टूबर 2007 // मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवम्बर-दिसम्बर 2007 में अपना कार्यकाल समाप्त करने वाली तथा नवगठित पंचायतों का निर्वाचन और 30 सितम्बर 07 तक रिक्त पदों की पूर्ति हेतु उप निर्वाचन कराया जाना है । इसके लिए मतदाता सूची एक जनवरी 07 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार कराने के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि मतदाता सूची तैयार करने हेतु चयनित कर्मचारियों को 3 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची 15 अक्टूबर तक तैयार की जायेगी और मुद्रण पश्चात इस सूची का प्रकाशन 23 अक्टूबर को किया जायेगा । प्रारंभिक मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्तियां 30 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक प्राप्त की जायेगी । प्राप्त दावों और आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख 15 नवम्बर रहेगी । ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियां 19 नवम्बर तक तैयार की जायेगीं तथा 22 नवम्बर तक इन्हें प्रारंभिक मतदाता सूची के साथ जोड़ने की कार्रवाई की जायेगी । मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 23 नवम्बर को किया जायेगा । सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :