अवैध उत्खनन करने वालों के प्रति कठोर कार्रवाई करें - कलेक्टर
मुरैना 3 अक्टूबर 2007 // अवैध उत्खनन करने वालों के प्रति कठोर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गत दिवस सम्पन्न टास्कफोर्स समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये । इस अवसर पर डी.एफ.ओ. श्री एस.पी. शर्मा, परिवहन अधिकारी श्री एस.बी. सिंह, एस.डी.ओ.पुलिस श्री जयबीर सिंह भदौरिया एवं टास्कफोर्स से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जो वाहन राजघाट, शनीचरा, जैतपुर, भानपुर, कैंथरी, गयापुरा, बीलपुर आदि ग्रामों से अवैध रूप से रेत या अन्य सामग्री भरकर परिवहन कर रहे है उनके प्रति समय-समय पर छापामार कार्रवाई की जाए और अवैध परिवहन पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द कठोर कार्रवाई की जाए । वाहनों पर नम्बर अंकित कराने का अभियान चलाया जाए। इस कार्य हेतु आवश्यकता पडने पर पुलिस बल भी दिया जायेगा । श्री त्रिपाठी ने इस अवसर पर तेदूपत्ता आदि के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें