आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी
मुरैना 4 अक्टूबर 07/ एकीकृत बाल विकास परियोजना कैलारस के अन्तर्गत एकीकृत नवीन आंगनवाडी केन्द्रों पर निर्धारित मापदंड के अनुसार चयन समिति ध्दारा प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण करने के उपरांत मेरिट लिस्ट के आधार पर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । इस सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति सात दिवस के भीतर दर्ज कराई जा सकती है ।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय के अनुसार आंगनवाडी केन्द्र डुंगरावली में कु. पूजा प्रथम स्थान और कु. रूवी प्रतीक्षा सूची में, लीलारे का पुरा (गस्तौली) में श्रीमती अनीता प्रथम स्थान पर, इटौरा में श्रीमती मनीषा प्रथम स्थान और श्रीमती ममता प्रतीक्षा सूची, कोट सिरथरा में श्रीमती माधुरी प्रथम स्थान और श्रीमती अनु प्रतीक्षा सूची, हरिभान का पुरा में श्रीमती सुनीता प्रथम स्थान और श्रीमती चन्द्रावती प्रतीक्षा सूची, माधोगढ़ में कु. लक्ष्मी प्रथम स्थान और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा सूची, मामचौन में श्रीमती सुधा पाटिल प्रथम स्थान और श्रीमती मोनू प्रतीक्षा सूची, निरारा में श्रीमती प्रियंका प्रथम स्थान और श्रीमती महेश्वरी प्रतीक्षा सूची, पचेखा में श्रीमती आरती प्रथम स्थान और श्रीमती बंदना प्रतीक्षा सूची, रीझोनी में श्रीमती कल्पना प्रथम स्थान और श्रीमती रेनू प्रतीक्षा सूची, शहदपुर में श्रीमती राधा प्रथम स्थान, सुहांस में श्रीमती मालती प्रथम स्थान और श्रीमती शारदा प्रतीक्षा सूची, तोरिका में कु. आशा कुमारी प्रथम स्थान और श्रीमती अनीता प्रतीक्षा सूची, हिरावली में श्रीमती कमलेश प्रथम स्थान और श्रीमती मंजू प्रतीक्षा सूची, पोखर का पुरा में श्रीमती मीना प्रथम स्थान, खुमान का पुरा में कु. रीना प्रथम स्थान और कु. रश्मि प्रतीक्षा सूची, विक्रमपुरा में श्रीमती ममता प्रथम स्थान और श्रीमती उमादेवी प्रतीक्षा सूची, सुजर्मा में श्रीमती सीमा प्रथम स्थान और श्रीमती आशा शर्मा प्रतीक्षा सूची, रिठौनिया में श्रीमती मनीषा प्रथम स्थान और श्रीमती नीतू प्रतीक्षा सूची, विलगांव क्वारी में श्रीमती रेखा प्रथम स्थान और श्रीमती इन्दुवाला प्रतीक्षा सूची, कोड़ा में श्रीमती हेमलता प्रथम स्थान और श्रीमती कमलेश प्रतीक्षा सूची, सवजीत का पुरा में श्रीमती नीलम प्रथम स्थान और श्रीमती सरोज प्रतीक्षा सूची, बधरेंटा में श्रीमती ओमवती प्रथम स्थान और श्रीमती लक्ष्मी देवी प्रतीक्षा सूची, विलौआ में श्रीमती मिथलेश प्रथम स्थान और कु. भावना प्रतीक्षा सूची, बेहरा का पुरा में श्रीमती ममता और साईपुरा में कु. अनुराधा प्रथम स्थान, तिलोजरी में श्रीमती ममता प्रथम स्थान और श्रीमती सपना प्रतीक्षा सूची, कमला का पुरा में श्रीमती विमलेश प्रथम स्थान और श्रीमती मनीषा प्रतीक्षा सूची, किसरौली में श्रीमती महेश्वरी प्रथम स्थान और श्रीमती मिथलेश प्रतीक्षा सूची, पिपरोनियां का पुरा में श्रीमती रेखा प्रथम स्थान और श्रीमती नीरा प्रतीक्षा सूची, फूलपुरा में श्रीमती सरोजवाई प्रथम स्थान, डोंगरपुर में कु. सीमा प्रथम स्थान और कु. सरोज प्रतीक्षा सूची, बार्ड क्रमांक 14 में श्रीमती अंजना प्रथम स्थान और कु. सीतू प्रतीक्षा सूची, वार्ड क्रमांक 15 में कु. अकीदा वानो प्रथम स्थान और श्रीमती निर्मला प्रतीक्षा सूची, तथा बीरमपुर में कु. ममता प्रथम स्थान पर चयनित की गई है ।
इसी प्रकार सहायिकाओं के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र डुंगरावली में श्रीमती सुमन प्रथम एवं श्रीमती सीमा प्रतीक्षारत सूची में, लीलारेका पुरा(गस्तोली) में श्रीमती सरोज प्रथम एवं श्रीमती अनीता प्रतीक्षारत, इटौरा में श्रीमती ऊषा प्रथम एवं श्रीमती कुशवाह प्रतीक्षारत, कोटसिरथरा में श्रीमती रेखा प्रथम एवं श्रीमती मनीषा प्रतीक्षारत, हरिभान का पुरा (कुरौली) में श्रीमती सुशीलाला प्रथम एवं श्रीमती सीमा प्रतीक्षारत, माधोगढ़ में श्रीमती मनीषा प्रथम एवं श्रीमती राजवती प्रतीक्षारत, मामचौन में श्रीमती रामकली प्रथम एवं श्रीमतीगोदवरी प्रतीक्षारत, निरारा में श्रीमती पिस्ता प्रथम एवं श्रीमती अंगूरी प्रतीक्षारत, पचेखा में श्रीमती ममता प्रथम एवं श्रीमती माया प्रतीक्षारत, रीझौनी में श्रीमती चन्द्रकला प्रथम एवं श्रीमती ममता प्रतीक्षार, शहदपुर में श्रीमती कविता प्रथम एवं श्रीमती ममता प्रतीक्षारत, सुहॉस में श्रीमती बैजीबाई प्रथम एवं श्रीमती मालती प्रतीक्षारत, तोरिका में कु. आशा प्रथम एवं श्रीमती गीता प्रतीक्षारत, हिरावली (उचॉड) में श्रीमती पुष्पा देवी प्रथम एवं श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत, पोखर का पुरा (अरोदा) में श्रीमती गिरिजा प्रथम एवं कु. उर्मिला देवी प्रतीक्षारत, खुमान का पुरा में(कैलारस ग्रामीण) श्रीमती सुनीता प्रथम, विक्रमपुरा (खिरी)में श्रीमती पूनम प्रथम एवं श्रीमती मीनादेवी प्रतीक्षारत, सुजर्मा में श्रीमती रजनी प्रथमएवं श्रीमती गीता प्रतीक्षारत, रिठौनिंया में श्रीमतीनीरज प्रथम एवं श्रीमती गीता प्रतीक्षारत, बिलगांव क्वारी में श्रीमती ममता प्रथम एवं श्रीमती कुसुमादेवी प्रतीक्षारत, कोंडा (सगौरिया) में श्रीमती कविता प्रथम एवं श्रीमती कमलेश प्रतीक्षारत, सबजीत का पुरा में श्रीमती ममता प्रथम, बधरेटा में श्रीमती शशि प्रथम एवं श्रीमती माया प्रतीक्षारत, बिलौआ (सिंगाचौली) में श्रीमती मीना प्रथम एवं श्रीमती हरीता प्रतीक्षारत, सोईपुरा (महेवा) में श्रीमती सुनीता प्रथम, तिलोजरी में श्रीमती रामसनेही प्रथम, कमलापुरा (बूढिसिरथरा) में श्रीमती नर्वदा प्रथम, किसरोली में श्रीमती महेश्वरी प्रथम एवं श्रीमती सरिता देवी प्रतीक्षारत, पिपरोनियां का पुरा में श्रीमती प्रभा चयनित एवं श्रीमती लक्ष्मी देवी प्रतीक्षारत, फूलपुरा(दीपैरा) में श्रीमती सरोज प्रथम, डोंगरपुर में श्रीमती रेखा प्रथम एवं श्रीमती नारायणी प्रतीक्षारत, कैलारस के वार्ड 14 में श्रीमती सुशीला उर्फ अनीता प्रथम एवं श्रीमती बैजन्ती प्रतीक्षारत सूची में रखी गई हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें