मुरैना और जौरा में संविदा शाला शिक्षकों की अंतिम चयन सूची जारी
मुरैना 6 अक्टूबर 2007 // जनपद पंचायत मुरैना और जौरा में संविदा शाला शिक्षक वर्ग- 2 और 3 की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है । सूची का अवलोकन संबंधित जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर किया जा सकता है । चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में 15 अक्टूबर को आयोजित की गई है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना के अनुसार संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 में गणित विषय के लिए अनारक्षित प्रवर्ग से राकेश कुमार शर्मा , प्रमोद कुमार शर्मा और अंजना तोमर, तथा अनुसूचित जाति प्रवर्ग से बीरपाल सिंह, प्रताप सिंह विसारिया, मुरारी लाल शाक्य और अशोक कुमार अहिरवार का चयन किया गया है । इसी प्रकार विज्ञान विषय के लिए अनारक्षित प्रवर्ग से गोरेलाल शर्मा और सपना गांगिल, सामान्य विज्ञान विषय के लिए अनारक्षित प्रवर्ग से घनश्याम कुशवाह, लखपति सिंह कुशवाह और प्रीती सक्सैना, अनुसूचित जाति प्रवर्ग से दीपक सैमिल और अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग से विजय टोप्पो चयनित हुए हैं ।
संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 में अनारक्षित महिला वर्ग से ममता दीक्षित, कल्पना उपाध्याय, सुरूचि शर्मा, सुमन जादौन, संतोष पाठक, नीतू कुशवाह, विमलेश धाकड़, प्रवीण उपाध्याय, संदीप वाजपेयी शुक्ला, पंकज श्रीवास्तव, लता रावत, सरिता उपाध्याय , मंदाकिनी शर्मा , कुसुम परमार, नीलम बुधोलिया और नीतू शर्मा तथा अनारक्षित पुरूष वर्ग से शिवदयाल सिंह जादौन, अनिल कुमार, सुरेश पाठक, धर्मेन्द त्यागी, द्वारिका प्रसाद कुशवाह, सूरज कांत शर्मा , हरिओम शर्मा , कुअर पाल सिंह , महेश कुमार, राजवल सिंह ,ओम प्रकाश शर्मा, कमल किशोर, रामनिवास शर्मा , शिवदत्त सिंह, सतेन्द्र सिंह धाकड़, रमाकांत शर्मा ,शत्रुधन सिंह तोमर, खेमराज तिवारी, लोकेन्द्र कुमार शर्मा और कृष्ण मुरारी नगाईज चयनित किये गये हैं ।
इसी प्रकार पुरूष पिछडा वर्ग से भूषण सिंह रावत, महेन्द्र सिंह धाकड़, धनश्याम रावत, सुरेश कुमार शिवहरे, मुकेश सिंह कुशवाह, मनोज कुमार गौड़, गौरी शंकर, अमर सिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह और बीरवल धाकड़, महिला पिछड़ा वर्ग से मिथलेश मीणा, कविता धाकड़, रेनू राजपूत, लक्ष्मी गौड़, दीपा यादव, बबीता वर्मा, स्मृति रेखा और बबली राठौर, पुरूष अनुसूचित जाति वर्ग से राजकुमार गोयल, राकेश कुमार आर्य, जय प्रकाश शाक्य, मनोज कुमार पाण्डे, रामदास माहौर, अमित कुमार मोरोलिया और भावसिंह गौतम, महिला अनुसूचित जाति वर्ग से कल्पना सोलंकी, माया शाक्य, रेखा इन्दौलिया, सुनीता पचेखिया, सरिता पचेखिया और अर्चना नरवरिया तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग से मुकेश कुमार, महेश मीणा और रमेश चन्द्र गरवाल का चयन संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 के पद के लिए किया गया है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जौरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार संविदा शाला शिक्षक वर्ग -2 में गणित विषय के लिए अनुसूचित जाति वर्ग से विनोद का चयन हुआ है और राजेश प्रतीक्षा सूची में रखें गये हैं ।
संविदा शाला शिक्षक वर्ग -3 के पद पर अनारक्षित पुरूष वर्ग से शिवदयाल, अशोक विकास, ब्रजकुमार, धर्मेन्द्र, कुंअरपाल, राजवल और संतोष का चयन किया गया है तथा खेमराज तिवारी और पवन को प्रतीक्षा सूची में स्थान मिला है । अनारक्षित महिला वर्ग से संदीप गिरि, ममता दीक्षित, कल्पना, सुरूचि, सुमन, संतोष और विमलेश चयनित की गई हैं तथा कल्पना गोयल और नीतू शर्मा को प्रतीक्षारत सूची में रखा गया है।
पुरूष पिछडा वर्ग से सतेन्द्र, महेन्द्र, और धनश्याम का चयन किया गया है और मनोज प्रतीक्षा सूची में है । महिला पिछडा वर्ग से मिथलेश और कविता चयनित हुई हैं और रैनू राजपूत प्रतीक्षा सूची में रखी गई हैं । पुरूष अनुसूचित जाति वर्ग से कमल किशोर, रामसिंह, जयप्रकाश , रामदास और परमाल का चयन किया गया है और रामसुमेर को प्रतीक्षा सूची में स्थान मिला है । महिला अनुसूचित जाति वर्ग से माया, रेखा, सुनीता और सरिता चयनित हुई है और सरिता पचेखिया प्रतीक्षा सूची में रखी गई है । पुरूष अनुसूचित जनजाति वर्ग से विश्वनाथ चयनित और जोनमेदर खलखो प्रतीक्षा सूची में तथा महिला अनुसूचित जन जाति वर्ग से माया देवी का चयन किया गया है ।
इसी प्रकार पुरूष विकलांग वर्ग से चन्द्र प्रकाश चयनित और लोकेन्द्र प्रतीक्षा सूची तथा महिला विकलांग वर्ग से विजेता चयनित तथा सपना गौड प्रतीक्षा सूची में रखी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें