शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

जानिये कैसे दें अपना वोट

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपनिर्वाचन 2020 में ईव्हीएम का उपयोग मतदान करने के लिये किया जायेगा। ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट का उपयोग करते हुये अमुख बिन्दुओं पर जानकारी दी गई है।  

मतदान केन्द्र में प्रवेश करें  
    जब मतदाता मतदान प्रकोष्ठ में प्रवेश करें तब पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिये तैयार कर देंगे। इसके बाद बैलेट यूनिट में अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबायें।
लाइट को देखें
    जिस मतदाता ने प्रत्याशी को वोट दिया है, उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाल लाइट जलेगी। पास में रखे व्हीव्हीपैट में प्रिन्टर से एक बैलेट पर्ची प्रिन्ट करेगा, जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची 7 सैकेण्ड के लिये दिखेगी, उसके बाद कटकर प्रिन्टर के ड्रॉप बॉक्स में गिर जायेगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। इसके लिये प्रिन्ट पर्ची को ग्लास में से देंखे। क्योंकि प्रिन्ट पर्ची मतदाता को नहीं दी जायेगी। अगर मतदाता को बैलेट पर्ची नहीं दिखती है, बीप की आवाज सुनाई देती है तो संबंधित पीठासीन अधिकारी से संपर्क अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं :