प्रत्याशियों को व्यय लेखा की जानकारी प्रेक्षकों को 3 बार अवलोकन कराना होगा
विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग ने दो व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये है। ये व्यय प्रेक्षकों को पांचों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी 3 बार व्यय लेखा का अवलोकन करायेंगे। निर्वाचन व्यय लेखा के सहायक नोडल अधिकारी श्री एमएम बैग ने बताया कि प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार जौरा, सुमावली, मुरैना के लिये है। ये 3 बार उम्मीदवारों से व्यय लेखा का अवलोकन करेंगे। जिसमें उन्होंने बताया कि जौरा विधानसभा क्षेत्र के लिये 24, 28 और 31 अक्टूबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड पुराना कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में, सुमावली के लिये 24, 28, 31 अक्टूबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड पुराना कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में और मुरैना के लिये 24, 28, 31 अक्टूबर को प्रत्याशी सुबह 10 से 12 बजे तक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड पुराना कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में अवलोकन करा सकते है।
इसी प्रकार दिमनी अंबाह के लिये व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव है। श्री यादव दिमनी के अभ्यर्थियों से 23, 27 और 31 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से 5.30 बजे तक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड पुराना कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में और अंबाह के प्रत्याशी 22, 28 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर को प्रातः 10.30 से 5.30 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंबाह में अवलोकन करेंगे।
समस्त अभ्यर्थी उपरोक्त तिथियों में व्यय लेखा रजिस्टर एवं आवश्यक बिल व्हाउचर सहित उपस्थित होवें। अनुपस्थिति की दशा में संबंधितों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में दिये गये प्रावधानों अनुसार कार्रवाही प्रस्तावित की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें