मुरैना | 18-अक्तूबर-2020
विधानसभा उपचुनाव 2020 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मतदाताओं के समक्ष ईवीएम, व्हीव्हीपैट का प्रदर्शन करते हुए वोट डालने की प्रक्रिया बताई जा रही है। स्वीप के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि वोट डालने के लिए मतदाता को ईवीएम में अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम के सामने वाला बटन दबाना होगा तथा बटन दबाने के बाद जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, उसके नाम के सामने वाली लाईट जलेगी। इसके बाद व्हीव्हीपैट पर सात सेकेण्ड के लिए एक पर्ची दिखाई देगी जिसे देखकर मतदाता यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी का बटन दबाया है वोट उसी को मिला है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान करने की अपील की
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने जिले की पाचो
विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की है कि वे 3 नवम्बर को होने वाले
मतदान में शतप्रतिशत मतदान करें। कोविड को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक
मतदाता की सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा। मतदान हम सबका अधिकार है। वोट
अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें